Saturday 23 July 2011

आप भी बनिए अव्वल चापलूस!


अगर आप ईमानदार किस्म के शख्स हैं और पूरी शिद्दत के साथ केवल अपने काम में लगे रहते हैं, तो आप सबसे बड़े वेबकूफ हैं। बिना चाटुकारिता के केवल काम में जुटे रहना आपकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है। अपने इस गलत व्यवहार की वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। मसलन अगर आप चौबीस घंटे वाले किसी जॉब में हैं तो आपको जानबूझकर उस शिफ्ट में बुलाया जा सकता है जो आपको मोस्ट अनस्यूटेबल हो, आपको अचानक ऐसे किसी नए काम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जो इससे पहले कभी किया ना हो। इसके पीछे की मंशा साफ है, आपको नया काम करने में भरपूर परेशानी हो, बौखलाहट में आप गलतियां करें जिससे आपको नीचा दिखाने का मौका मिल सके। अगर आप शांत स्वभाव के धैर्यवान शख्स हैं तो आपको अपने धैर्य की बार-बार परीक्षा देनी होगी। अगर आप पर बीवी-बच्चों की जिम्मेदारी हैं और नौकरी करना आपकी मजबूरी है तो चापलूसी की अच्छी आदत आपको डालनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते तो मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के नए उपायों को आप पर आजमाया जा सकता है। मसलन पहले से चाटुकार गिरोह में शामिल नाकाबिल लोगों को आपके मुकाबले जिम्मेदारियों और ओहदों के हिसाब से प्रमोट किया जा सकता है, भले ही ऐसे लोगों की अक्लमंदी पर पहले से सवाल उठते रहे हों। चाटुकार ना होने की गलती आप की जेब पर भी भारी पड़ सकती है, इंक्रीमेट के समय आपको केवल सांत्वना पुरस्कार से ही काम चलाना पड़ सकता है। चाटुकार होने का एक और फायदा ये है कि पूरे ऑफिस में आपको ये पूछने वाला कोई माई का लाल नहीं कि आप कब आए, कब गए,क्या किया। सिरमौर बने रहकर भी आप ऐसी जिम्मेदारियों से बचे रह सकते हैं जिसमें जरा सी भी जवाबदेही हो। बॉस के आसपास मंडराते देखकर बाकी लोग भी बॉस का खास मानकर आप से किसी तरह का सवाल करने की हिम्मत नहीं जुटा सकते।

अच्छे चाटुकार बनने के तरीकों पर भी नजर डाल लेते हैं। ऑफिस आने के सबसे पहले बॉस के आगे-पीछे अपनी दुम हिलाते रहिए। बॉस अगर अपने कैबिन में नहीं भी है तो उसे साक्षी मानते हुए अपना निर्धारित समय खाली कैबिन में ही बिताइए। बॉस अगर कैबिन में है तो सबसे पहले अपने-अपने काम में तन्मयता से लगे लोगों की चुगली भिड़ाइए। उनकी मानवीय भूलों को बढ़ा-चढ़ाकर बताइए और अपने नंबरों में इजाफा करिए। बॉस को कुछ ऐसा आइडिया दीजिए जो चुराया हुआ तो हो लेकिन अब तक बॉस की नजरों में ना आया हो। इस बात का ख्याल रखिए कि इस आइडिया को इंप्लीमेंट कराने की जिम्मेदारी ऐसे शख्स को दिलवाइए जिसे निपटाने की आपने सोच रखी है। बॉस की कैबिन के सामने ही अपनी कुर्सी डालिए ताकि जितनी देर बॉस कैबिन में रहें आप उतनी देर तक काम करते दिखें। बॉस के साथ चाय पीजिए,लंच करिए,वो भी अपनी प्यारी बीवी के हाथों से बनवाकर लाइए। इस लंच के दौरान भी आपको चुगली का पर्याप्त समय मिल जाएगा। बॉस के बीवी-बच्चो से लेकर दादा-परदादा और पूरे खानदान का हालचाल पूछिए। कुल मिलाकर इमोशनल ब्लैकमेलिंग का हर वो तरीका अपनाइए जिसमें आपका फायदा दिखे। अपनी बीवी-बच्चो,दूसरे घरवालों,रिश्तेदारों के बर्थ डे,मैरिज डे पर उन्हें विश करें या ना करें बॉस से जुड़ी हर ऐतिहासिक तिथि को अपने मोबाइल की मेमोरी बुक में सेव करके रखें। ऐसे हर ऐतिहासिक मौके पर मोबाइल संदेश भेजकर एक रुपए का लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट करें,शेयर सूचकांक का भले ही बुरा हाल हो ये एक रुपए का निवेश आपके लिए जबरदस्त फायदे का सौदा साबित होने वाला है। किसी तरह तिकड़म बिठाकर कोशिश करिए कि बॉस के वीकली ऑफ के दिन ही आपका वीकली ऑफ भी हो ताकि एक दिन भी आप बॉस की नजरों से ओझल ना रहें। इसलिए अगर आप चापलूस और चाटुकार नहीं हैं तो जल्दी करिए,इन उपायों पर अमल करिए और अच्छे चापलूस बनकर ढेर सारी सहूलियतों का एक साथ बंपर फायदा उठाइए।

Sunday 17 July 2011

मेरा महानगरीकरण

यमुनापार की तथाकथित दिल्ली की एक बिल्डिंग के तीसरे माले पर मैं और मेरा परिवार लटकता पाया जाता है।दिल्ली में परिवार के नाम पर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि मेरे अलावा मेरी प्रिय पत्नी और मेरा बेटा ही होगा।बिल्डिंग की सीढ़ियों से चढ़ते-उतरते वक्त हमें खुद से ज्यादा भगवान पर भरोसा होता है। हम जमीन से अपने फ्लैट के दरवाजे तक या फिर फ्लैट से नीचे पहुंचने पर हर बार ऊपर वाले का शुक्रिया करते हैं।बिल्डिंग के दूरदर्शी मालिक ने पूरी कोशिश की है कि सूरज की पराबैगनी किरणें सीढ़ियां चढ़ते वक्त हमारे नाजुक बदन को नुकसान ना पहुंचा पाएं,इसलिए दिन में उतरते-चढ़ते वक्त कृत्रिम रोशनी का सहारा लेना पड़ता है। मैं दो कमरों के जिस फ्लैट में रहता हूं वहां के कुल क्षेत्रफल की ज्यादातर जगह इलेक्ट्रॉनिक आइटम और प्लास्टिक के डिब्बों ने घेर रखी है। मेरे परिवार के साइज जीरो इंसानी जिस्मों को यहां इतनी सतर्कता से हिलना-डुलना पड़ता है कि हम घर में ही रैंप पर कैटवॉक करते नजर आते हैं। जिनके मिलने से मन को सुकून मिले ऐसे लोगों की तादाद कम ही होती है और जो लोग आ भी जाते हैं उन्हें जल्दी से चाय-नाश्ता कराकर विदा करने के बुरे ख्याल मन में आते हैं। बचपन में अपने घर की छत से आसमान में कभी-कभार उड़ते हुए हवाईजहाज को देखते थे तो आश्चर्य और रोमांच से भर जाते थे। तब हम उसे चीलगाड़ी कहते थे। दिल्ली के आसमान में आज चील-कौओं से ज्यादा हवाईजहाज मंडराते नजर आते हैं। हम दिल्ली में रहते हुए भी उस वक्त खुद को थोड़ा खुशनसीब पाते हैं जब टेरेस पर खड़े होते ही अमलतास के पेड़ एक कतार में खड़े नजर आते हैं। नासा और इसरो के रॉकेटों ने चांद के दिल पर बार-बार जो चोट की है उससे आहत चांद भी अब यहां कुछ कम नजर आता है। यहां चांद देखने के लिए या तो किसी पार्क में जाना पड़ता है या फिर हिंदी खबरिया चैनलों पर दिखाया जाने वाले करवाचौथ के सालाना महोत्सव का इंतजार करना पड़ जाता है। अब तो पानी की कुछ बूंदें मिलने का पता चलने के बाद इंसानी अवैध कब्जे का डर चांद को और ज्यादा सताने लगा है। ठेठ गांव में पले-बढ़े मेरे जिस्म का भी अब पूरी तरह महानगरीकरण हो चुका है। जब से दुपहिया वाहन में पेट्रोल फूंकने की मेरी हैसियत हुई है मुझे आधा किलोमीटर पैदल चलना भी नागवार लगता है। पास स्थित दूध डेयरी पर भी अब बाइक से ही जाता हूं। कुल-मिलाकर मेरी पूरी कोशिश होती है कि हाथ-पैरों का दोलन जितना कम से कम हो उतना अच्छा। मेरे महानगरीकरण का एक और सूचकांक है जिस पर मैं इतरा सकता हूं। मुझे धीरे-धीरे वो सब बीमारियां मसलन तनाव,अनिद्रा,उच्च रक्तचाप घर कर रही हैं, जो एक अच्छे महानगरीय प्राणि के लिए जरूरी मानी जा सकती हैं। परिचितों को इन सबकी जानकारी देते वक्त दर्द से कराह रहा मेरा सीना थोड़ी देर के लिए ही सही गर्व से चौड़ा हो जाता है। बचपना मिट्टी-धूल में खेलते बीत गया, जवानी पारिवारिक मर्यादा में। न दिनों चाहकर भी किसी खूबसूरत चीज पर नजर नहीं दौड़ाई। राजीव गांधी ने भले ही सैम पित्रोदा के साथ मिलकर दशकों पहले भारत में कंप्यूटर क्रांति ला दी लेकिन मैंने पहली बार जब इसे हाथ लगाया तो पहले प्यार की तरह लगा। अब ज्यादातर वक्त इन्ही महानुभाव के साथ गुजरता है। जब दिन-रात आंखें लड़ें तो मोहभंग भी जल्दी ही हो जाता है। इनके सामने घंटों लगातार बैठे रहने पर आंखें बार-बार जवाब देती हैं। वो बार-बार कहती हैं इससे ज्यादा खूबसूरत चीजें भी इस दुनिया में देखने लायक हैं।